Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोविन्द बाग कराया अवैध कब्जा मुक्तःखुशी

गोविन्द बाग कराया अवैध कब्जा मुक्तःखुशी

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। लम्बे समय के बाद अक्रूर कालेज के गोविन्द बाग की जमीन को कब्जे से मुक्ति मिल गई। लगातार लोगों की शिकायत के बाद सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर लेखपाल मदन मोहन शर्मा व उनकी टीम ने वहां पहुंचकर पडताल की। नाप तौल करने के बाद जमीन को पूरी तरह से कब्जा मुक्त करा दिया गया है।
अक्रूर इंटर कालेज में गोविन्द बाग के नाम से एक भूखण्ड था। इस पर रिंकू नाम के आरोपित द्वारा कब्जा कर लिया गया था। भूखण्ड को कब्जा मुक्त कराने के लिए समाज के लोग जुटे हुए थे। वहीं घण्टाघर स्थित गोविन्द भगवान मंदिर के परिसर में मंदिर अध्यक्ष संजीव वाष्र्णेय की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसका संचालन प्रदीप गुप्ता ने किया। इसमें भूखण्ड के कब्जा मुक्त होने पर खुशी का इजहार करते हुए मिठाई बांटी गई। बैठक में प्रदीप गुप्ता, निर्मल वाष्र्णेय, रवि वाष्र्णेय, प्रफुल्ल वाष्र्णेय, विशाल वाष्र्णेय, पंकज गुप्ता, कौशल वाष्र्णेय, माया देवी, कालू वाष्र्णेय, गोपाल, संजीव कुमार वाष्र्णेय, संजय शर्मा, जनार्दन शर्मा आदि मौजूद थे।